Olympics 2024:Aman Sehrawat ने दिलाया भारत को छठा पदक, कुश्ती में 57 किग्रा में किया Bronze पर कब्जा

  • 3:49
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2024

 

Aman Sehrawat Wins Bronze Medal In Wrestling: भारतीय पहलवान अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ को पटखनी देते हुए भारत के लिए छठा पदक जीत लिया है. भारतीय पहलवान ने एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी पहलवान को 13-5 से मात दी.तीन-तीन मिनट के दो राउंड के तहत अमन सहरावत ने पहली बाउट 6-3 से अपने नाम की तो, दूसरी बाउट पर भी उन्होंने बिना किसी परेशानी के 7-2 से कब्जा कर लिया. और इसी के साथ ही पेरिस में भारत के पदकों की संख्या अभी तक कुल मिलाकर छह हो गई है.