अनदेखी का बढ़ता अंधेरा : बेबस लोग, बेपरवाह सरकारें

  • 3:02
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2015
ये वो बुज़ुर्ग हैं जो कभी परिवार, तो कभी सरकार की अनदेखी के अंधेरे में सालों से भटक रहे हैं। पहले अपना घर छूटा, फिर जिस आश्रम में रहते थे, वो जल गया। सरकार ने नए आश्रम के लिए ज़मीन देने का वादा तो किया, लेकिन भूल गई। अब फरियाद करें, तो किससे करें।