Olaf Scholz Russia Visit: Train से यूक्रेन पहुंचे जर्मनी के चांसलर ओलाफ शुल्ज़ | NDTV Duniya

  • 1:53
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

ट्रंप के सत्ता संभालने के पहले रूस और यूक्रेन का युद्ध और भड़क गया है. रूस ने यू्क्रेन के एनर्जी प्लांट पर भी हाल ही में हमला बोल जिससे यूक्रेन के कई हिस्से अंधेरे में चले गए , इससे पहले अमेरिका ने कीएव को अमेरिकी मिसाइलों के इस्तमाल की इजाजत दे दी. इस बीच जर्मनी के चांसलर ओलाफ शुल्ज़ यूक्रेन को अपना समर्थन देने कीएव पहुंचे.