ट्रंप के सत्ता संभालने के पहले रूस और यूक्रेन का युद्ध और भड़क गया है. रूस ने यू्क्रेन के एनर्जी प्लांट पर भी हाल ही में हमला बोल जिससे यूक्रेन के कई हिस्से अंधेरे में चले गए , इससे पहले अमेरिका ने कीएव को अमेरिकी मिसाइलों के इस्तमाल की इजाजत दे दी. इस बीच जर्मनी के चांसलर ओलाफ शुल्ज़ यूक्रेन को अपना समर्थन देने कीएव पहुंचे.