Germany के चांसलर ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) ने कल संसद में अपनी सरकार का विश्वास मत खो दिया. जिसकी वजह से अब जर्मनी में फरवरी में चुनाव हो सकते हैं. कल विश्वास मत के लिए हुई वोटिंग में शोल्ज को 733 सीट वाले निचले सदन या बुंडेस्टैग में 207 सांसदों का समर्थन मिला..जबकि उनके खिलाफ 394 सांसदों ने वोट दिया. 116 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया. ऐसे में शोल्ज बहुमत के लिए जरूरी 367 के जादुई आंकड़े से बहुत दूर रह गए. शोल्ज ने जर्मनी की स्थिर अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के तरीके को लेकर उत्पन्न विवाद में अपने वित्त मंत्री को निष्कासित कर दिया था. जिसकी वजह से तीन दलों का गठबंधन टूट गया.