रफ्तार : ओकिनावा का नया ई-स्‍कूटर Praise और डैटसन रेडीगो AMT की टेस्‍ट ड्राइव

  • 16:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2018
इलेक्‍ट्र‍िक कारों का बाजार भले ही फिलहाल रफ्तार नहीं पकड़ रहा हो लेकिन इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलरों के मार्केट में कंपनियां आक्रामक रूप से कदम रख रही हैं और अपने नए प्रोडक्‍ट भी लॉन्‍च कर रहे हैं. इसी कड़ी में ओकिनावा ले कर आई हैं अपना नया ई-स्‍कूटर Praise. दूसरी ओर डैटसन की रेडीगो तैयार है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ. रफ्तार की इस कड़ी में देखिए डैटसन रेडीगो AMT की टेस्‍ट ड्राइव.