पेट्रोल की कीमतें (Petrol prices) देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी हर रोज बढ़ रही हैं. राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में देश की राजधानी भी उसी राह पर है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 90 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है, जबकि डीजल का दाम बढ़कर 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी की. शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.19 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 96.62 रुपये हो गई. इसी तरह डीजल का दाम अब दिल्ली में 80.60 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 87.62 रुपये प्रति लीटर है. तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बाद की है. भारत अपनी 85 प्रतिशत तेल संबंधी जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है.