केजरीवाल सरकार के आदेश से असहमत नहीं अधिकारी, नए Service Secretary नियुक्ति का प्रस्ताव LG को भेजा

दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उसके कुछ अफसरों के बीच में जो टकराव शुरू हुआ था वो कुछ थमता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली सरकार सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को सिवल सर्विस बोर्ड की बैठक हुई थी. अब नए Service Secretary नियुक्ति का प्रस्ताव LG को भेजा गया है. 

संबंधित वीडियो