ओडिशा रेल हादसा: मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा - "रेस्क्यू कार्य जारी, अब तक 233 लोगों की मौत"

ओडिशा में शुक्रवार की रात भयावह रेल हादसा हआ, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग 900 लोग घायल हुए हैं. देर रात से ही NDRF की टीम लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. इस संबंभ में मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा कि अब तक 233 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. उनके शव को रिकवर कर लिया गया है. 

संबंधित वीडियो