भुवनेश्वर के मिनिएचर आर्टिस्ट एल ईश्वर राव ने प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि के रूप में एक कांच की बोतल के अंदर एक फोटो फ्रेम स्थापित किया है. लता मंगेशकर का 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था. राव ने कहा, "इस काम में मुझे 4 दिन लगे." (Video Credit: ANI)
Advertisement