आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार एनडी गुप्ता का नामांकन पर अब विवाद पैदा हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकारी लाभ के पद पर रहते हुए एनडी गुप्ता ने राज्यसभा का नामांकन भरा है, जबकि आम आदमी पार्टी एनडी गुप्ता का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने दिसंबर में ही नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के ट्रस्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. अब सोमवार को उनके मांकन पर फैसला आएगा.