Obesity New Medicine In India: कभी मोटापा खाते-पीते घरों की निशानी माना जाता था लेकिन वक्त बदल चुका है और मोटापा यानी Obesity अब बीमारी की निशानी के तौर पर ज़्यादा पहचाना जाने लगा है... मोटापा अपने साथ एक नहीं कई बीमारियां लेकर आता है... आज ये दुनिया के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हो चुका है... विश्न स्वास्थ्य संगठन - WHO, मोटापे को एक वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है जिसकी चपेट में बच्चों से लेकर वयस्क तक बड़ी ही तेज़ी से आ चुके हैं... लेकिन इसे लेकर अब जागरूकता बढ़ रही है और आज हर कोई मोटापे से निजात पाना चाहता है... लेकिन तथ्य ये है मोटापा जिस आसानी से आता है उतनी आसानी से जाता नहीं है... उसके लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है, खान-पान का ध्यान रखना पड़ता है... मोटापे से निपटने के ऐसे पारंपरिक उपायों पर तो डॉक्टर हमेशा से ही ज़ोर देते रहे हैं... लेकिन कई लोग ऐसी दवाओं की खोज में रहते हैं जो मोटापे से उन्हें थोड़ा आसानी से निजात दिला दें... वैसे ऐसी कोई वंडर ड्रग आज तक आई नहीं है लेकिन कुछ दवाएं हैं जो काफ़ी मददगार हो सकती हैं...