केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारतीय मुसलमानों पर की गई टिप्पणियों के लिए आलोचना की और सुझाव दिया कि ओबामा देखें कि उनके शासन के दौरान कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया गया था. रक्षा मंत्री ने कहा, "ओबामा जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्य मानता है. उन्हें अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है."