इस 8 मार्च को झुंझुनू में प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाना रूरल हेल्थ मिशन के 32 कर्मचारियों को महंगा पड़ गया. पहले उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया, बाद में ज़मानत पर छूटे भी, लेकिन अब इन सबको नौकरी से निकालने की तैयारी है. बीते कई महीनों से हड़ताल कर रहे इन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है कि अगर वे दफ़्तर नहीं आए तो उनको निकाल दिया जाएगा.