NPTEL यानी नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग, भारत सरकार का यह प्रोग्राम 2007 से चल रहा है। सात आई आई टी के प्रोफेसर, इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू के प्रोफसरों ने मिलकर इसके तहत कई ऑनलाइन कोर्स तैयार किए हैं।
1 जुलाई से इस कार्यक्रम के तहत 24 और कोर्स लांच हो रहे हैं, जिन्हें आप दो से चार महीने तक पढ़ाई करने के बाद इम्तहान देकर सर्टिफिकेट ले सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री है।