अब रोबोट बुझायेगा आग, अगलगी के मुश्किल हालात से निपटने में है सक्षम; मुकेश सिंह की रिपोर्ट

  • 3:44
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2022
देश मे पहली बार यूरोप के तर्ज पर आग बुझाने के लिए रोबोट (Robot) का इस्तेमाल किया जाएगा. तंग और संकरी गलियों में हम अक्सर देखते हैं कि दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है. लेकिन इस रोबोट से आग बुझाने में काफी आसानी होगी. क्या खास है इस रोबोट में, देखिए, मुकेश सिंह की रिपोर्ट