अब मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस से वेस्टर्न घाट का पैनोरेमिक व्यू देख सकेंगे मुसाफिर

मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस ट्रेन में विस्टाडोम कोच (Vistadome coaches) लगाए गए हैं. विस्टाडोम कोच 26 जून से मुंबई और पुणे के बीच की ट्रेन यात्रा को और अधिक आनंददायक बना देंगे. यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पुणे के बीच चलती है. इस ट्रेन की छत पर कांच लगे हैं. अब मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस के मुसाफिर वेस्टर्न घाट के पैनोरेमिक व्यू (Panoramic view) का नजारा कर सकेंगे. (Credit: ANI)