यूपी में बुधवार को दूसरे दौर के लिए वोट डाले जाने हैं. लिहाजा चुनाव प्रचार का काम उन जगहों पर जारी है, जहां तीसरे चरण में मतदान होने हैं. तीसरे दौर में यूपी के 12 ज़िलों की कुल 69 सीटों के लिए 19 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस बार फर्रुख़ाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिला में वोटिंग होगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कन्नौज में थे जहां अपने समर्थकों की भारी भीड़ के बीच उन्होंने सरकार के कामकाज गिनवाए और कहा कि अगर लोग उनकी बनाई सड़कों पर चल लेंगे तो समाजवादी पार्टी को ही वोट देंगे.