प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, 'नोटबंदी कोई झटका नहीं था. हमने लोगों को पहले ही चेता दिया था कि अगर आपके पास काला धन है, तो आप इसे बैंक में जमा कर दें. आप जुर्माना दें और आपकी मदद की जाएगी, हालांकि लोगों को लगा कि मोदी भी औरों की तरह कह रहे हैं, इसीलिए बहुत कम लोग स्वेच्छा से आगे आए.'' इसके अलावा पीएम मोदी ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर भी बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा ''उर्जित पटेल (Urjit Patel) ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया था. मैं यह पहली बार बता रहा हूं, लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में मुझे 6-7 महीने पहले ही बता दिया था. साथ ही उन्होंने मुझे इस्तीफे की बात लिखित में भी दी थी. इस मामले पर राजनीतिक दबाव का सवाल ही नहीं उठता. उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर के पद पर रहकर अच्छा कार्य किया है.''