गुरुवार को नोटबंदी को एक महिना पूरा हो गया है. नौबत यह है कि एटीएम में पैसा नहीं मिल रहा है तो न मजदूरों को काम मिल रहा है न कारोबारियों का काम चल पा रहा है. दो सौ रुपये रोज कमाने वाले कई मजदूरों ने तो दो हजार रुपये का नोट देखा तक नहीं. दिल्ली के चांदनी चौक के दरीबा कला इलाके में जेवरात की दुकानें रोज खुल रही हैं लेकिन कारोबारियों के पास कमाई के नाम पर एक रुपया भी नहीं आ रहा.