न सिर्फ एक थाने की बल्कि कई थानों की पुलिस की जांच होनी जरूरी है : एके जैन
प्रकाशित: जुलाई 05, 2020 10:28 PM IST | अवधि: 1:23
Share
एके जैन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि पुलिस विभाग से लगातार विकास दुबे को जानकारी मिलती रही है, ऐसे में पुलिस महकमे के भीतर भी जांच होनी बहुत जरूरी है.