बिहार में यह चुनावी साल है. चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर है. कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया तो इसमें सबसे ज्यादा बिहार और यूपी के प्रवासी मजदूरों को परेशानी हुई है. इसको लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर तीखे सवाल दागे. इनके जवाब में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को हुई. गरीबों को मदद मिलनी चाहिए. इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं.