नोएडा में चाय वाला छोटे से खोखे के लिए हर महीने देगा 3.25 लाख रुपये किराया

  • 9:05
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2023
नोएडा के सेक्टर-18 में एक पान के खोखे का किराया 3.25 लाख रुपए है. अब ये खबर देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पान के खोखे की नीलामी से लोगों को हैरानी हो रही है. इस खोखे की बोली सेक्टर-18 में चाय बेचने वाले एक दुकानदार ने लगाई है.