Land for Job Scam Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने के उनके अनुरोध को खारिज कर देने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. साथ ही मामले को फिर से दिल्ली हाईकोर्ट भेजा दिया है और हाईकोर्ट को जल्द मामले के निपटारे को कहा गया है. लालू यादव ने सीबीआई मामले में निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक की मांग की है.