जुनैद की मदद के लिए किसी का न आना समाज की स्थित को बताता है - स्वरा भास्कर

  • 1:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2018
अभिनेत्र स्वरा भास्कर ने एनडीटीवी कॉन्क्लेव में कहा कि जिस तरह से जुनैद को एक ट्रेन में सभी के सामने मार दिया गया और उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया, यह हमारे समाज की स्थित को बताया है. यह बताता है कि किस तरह से हमारा समाज अब हर चीज का आदी होने लगा है.

संबंधित वीडियो