सुल्तान हसनल बोल्किया के पास 7,000 से भी ज्यादा कारें हैं। हां, आपने सही सुना, 7,000! इन कारों में दुनिया की सबसे महंगी और दुर्लभ गाड़ियाँ शामिल हैं। जिनमें रोल्स-रॉयस, बुगाटी, फेरारी, और लैम्बोर्गिनी जैसी महंगी और लक्ज़री कारें शामिल हैं। यहां की टैक्स पॉलिसी और गोपनीय कानूनों के कारण ब्रुनेई को टैक्स हैवन कहते हैं, जो आम इंसान को राहत देने के साथ व्यापारी निवेशकों को आकर्षित करते रहे हैं. यहां लोगों की निजी इनकम पर टैक्स नहीं लगता. ऐसे में यह देश उन लोगों के लिए खास है जो टैक्स से बचना चाहते हैं. यहां 18.5 फीसदी का कॉर्पोरेट टैक्स लगता है.व्यापार को बढ़ावा मिले इसके लिए विदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार और विदेशी कंपनियों को कॉर्पोरेट टैक्स में खास छूट भी दी जाती है. यही वजह है कि विदेशी कंपनियां यहां बिजनेस शुरू करना पसंद करती हैं. निवेश से मिलने वाले फायदे पर भी कोई टैक्स नहीं लिया जाता है.