महाराष्ट्र में सूखे के हालात को देखते हुए बॉम्बे हाइकोर्ट ने बीसीसीआई को निर्देश दिए हैं कि 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल के सभी मैच महाराष्ट्र से बाहर कराए जाएं। हाईकोर्ट के इस आदेश से आईपीएल के 13 मैचों पर असर पड़ेगा। इससे पहले आईपीएल के मैच राज्य में ही कराए जाने को लेकर क्रिकेट बोर्ड की ओर से कई प्रस्ताव रखे गए थे, लेकिन वे सब बेकार गए।