Nitish Reddy New Record: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया. नीतीश आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. मेलबर्न में नंबर 8 पर बैटिंग करने वाले किसी बल्लेबाज का 105 रन बेस्ट निजी स्कोर है. इससे पहले साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ ने 10वें नंबर पर उतकर सेंचुरी जड़ी थी. डफ ने 104 रन की पारी खेली थी. Gavaskar on Pant: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत जिस शॉट पर आउट हुए, उसे देखकर कमेंट्री बॉक्स में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बेहद भड़क गए... उन्होंने इसे बेवकूफी भरा शॉट कहा.. और यह भी कहा कि पंत को इस वक्त अपने ड्रेसिंग रूम नहीं दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.