Nitish Kumar HIjab Video: हिजाब विवाद के बाद सोशल मीडिया पर धमकियां और पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी की वीडियो धमकी के बाद खुफिया इनपुट मिले। असामाजिक तत्वों से खतरे की आशंका पर बिहार पुलिस ने नीतीश की सुरक्षा कड़ी कर दी है। SSG घेरा सख्त, अब सिर्फ चुनिंदा लोग ही CM के करीब जा सकेंगे।