वीआईपी (VIP) पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति और मांगों को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) के पद पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सहनी ने दावा किया कि इस बार नीतीश कुमार की सरकार नहीं बनने वाली है. इंटरव्यू में उन्होंने मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार और ब्यूरोक्रेसी के हावी होने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं.