नोटबंदी को भले ही लगभग 2 साल होने जा रहे हैं लेकिन ये बहस कायम है कि इससे हासिल क्या हुआ.सरकार की तरफ से नोटबंदी के बचा में सामने आए हैं.नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार.उन्होनें नोटबंदी के चलते अर्थव्यवस्था में मंदी के आरोपों को खारिज कर दिया है.एनडीटीवी से एक खास बातचीत में राजीव कुमार ने दावा किया कि जीडीपी या आर्थिक वृद्धि में गिरावट इसलिए हो रही थी क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र में NPA बढ़ रहे थे. श्रीनिवासन जैन ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि नोटबंदी समाज की सफ़ाई के लिए थी और अगर ज़रूरत पड़ी तो वो फिर नोटबंदी लाएंगे.