UN की बैठक में कैसे पहुंची नित्यानंद की प्रतिनिधि? जानिए क्या कहते हैं पूर्व राजनायिक

  • 5:08
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2023

 विवादास्पद धर्मगुरू नित्यानंद के तथाकथित देश संयुक्त राज्य कैलासा के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में भाग लिया. बैठक की तस्वीरें नित्यानंद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस जानकारी के साथ पोस्ट की गई है कि महिला प्रतिनिधिमंडल ने "निर्णय लेने वाली प्रणालियों में महिलाओं के समान और समावेशी प्रतिनिधित्व" पर चर्चा में भाग लिया. इस पूरे मामले को लेकर पूर्व राजनायिक मंजू सेठ ने NDTV से बात की.

संबंधित वीडियो