एनआईटी श्रीनगर के बारह सौ छात्र अपने घरों को लौट चुके हैं। देश के दूसरे हिस्सों से आए छात्रों की मांग है कि एनआईटी को श्रीनगर से कहीं और शिफ़्ट किया जाए, हालांकि राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने साफ किया कि संस्थान दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय छात्रों की शिकायतों पर गौर कर रहा है। केंद्रीय मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कहा है कि कानून और व्यवस्था राज्य का मुद्दा है।