वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 अप्रैल को कर्नाटक के बेंगलुरु में थिंकर्स फोरम द्वारा आयोजित 'बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत' कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यूरोप में हो रहे युद्ध का 'वैश्विक प्रभाव' पड़ा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "फरवरी 2022 से यूरोप में युद्ध हो रहा है. वैश्विक बाजार में हालात काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं.