वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैसा जुटाने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. जिसका नाम है नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना. इसके तहत सरकारी संपत्ति को कुछ दिन के लिए निजी फर्मों के हवाले किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन एसेट का ओनरशिप सरकार के पास ही रहेगा, बस इन्हें कमाने के लिए ही निजी फर्मों को दिया जाएगा, जिसे वे कुछ साल के बाद वापस कर देंगे. इससे सरकार को भी करीब 6 लाख करोड़ रुपये की आमदनी होगी.