वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्र सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज को लेकर अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया और भविष्य की रूपरेखा साझा की. वित्त मंत्री ने बताया कि 'मनरेगा' के लिए 61 हजार करोड़ रुपये का बजट है. 'मनरेगा' के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.