भारत की निकहत जरीन ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता | Read

भारत की उभरती हुई मुक्केबाज निकहत जरीन ने इस्तांबुल में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की जिटपॉग जुतामास को 5-0 से एकतरफा हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. निखत ने यह स्वर्ण पदक 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है. वह यह कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गयी हैं. 

संबंधित वीडियो