Jammu Kashmir Ganderbal Attack Update: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. देखिए नज़ीर मसूदी और राजीव रंजन की ये रिपोर्ट.