कश्मीर : हुर्रियत नेताओं की फंडिंग की NIA ने शुरू की जांच

कश्मीर से आमतौर पर जो ख़बरें आती हैं वे आतंकी हमलों की या पथराव की या फिर बंद की होती हैं. पथराव और आतंकी साजिश के पीछे पाकिस्तान और वहां के आतंकी संगठनों का पैसा है, इसकी जांच की जा रही है और जांच के दायरे में हुर्रियत से जुड़े नेता भी शामिल हैं.

संबंधित वीडियो