NIA ने दिल्ली, पंजाब समेत करीब आधा दर्जन राज्यों में छापेमारी की बहुत बड़ी कार्रवाई की है. ये छापेमारी उन जगहों पर हुई जहां जहां खालिस्तानी या उनके समर्थकों या फिर हमदर्दों को पनाह मिली हुई है. सबसे ज्यादा छापे पंजाब के शहरों में हुये हैं. कनाडा पर भारत ने पहले ही आरोप लगाया है कि वो भारत विरोधी ताकतों औऱ खालिस्तान समर्थकों को अपने देश में ना सिर्फ पनाह देता है बल्कि भारत के सबूत देने के बावजूद इन आतंकियों को भारत के हवाले नहीं कर रहा है. देखिये एनआईए की छापेमारी पर हमारी विशेष पड़ताल --
Advertisement