टोल ऑपरेटरों के नुकसान की भरपाई, एनएचएआई देगा 922 करोड़

  • 1:31
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2016
सरकार के नोटबंदी के एलान के बाद 9 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक देशभर के टोल नाकों पर टोल वसूली नहीं हुई थी जिसके कारण निजी टोल ऑपरेटरों को काफी नुकसान उठानान पड़ा. अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नुकसान की भरपाई के तौर पर प्राइवेट टोल ऑपरेटरों को 922 करोड़ के भुगतान का फैसला किया है.