News 360 : मुंबई की बस्तियों-झुग्गियों में फैल रहा खसरा, मस्जिदें दे रहीं जागरूकता का संदेश

  • 10:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2022
मुंबई में खसरे का प्रकाेप बढ़ रहा है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्‍गी बस्‍ती धारावी में भी खसरा फैल रहा है. ऐसे में मस्जिदों से खसरे को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर मस्जिदों से खसरे को लेकर संदेश दिया जा रहा है. 

संबंधित वीडियो