देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका बीएमसी (BMC) ने साल 2012 -22 के 39038.83 करोड़ का बजट पेश किया है. खास बात है कि पिछले साल की तुलना में 16.74 फीसदी ज्यादा इस बजट में बीएमसी (BMC) ने आम जनता पर सीधे कोई टैक्स नही लगाने का दावा किया है. लेकिन पैसे कहां से आएंगे इसका भी साफ साफ उल्लेख नहीं होने से विपक्ष ने इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपनों वाला बजट बताया है. मुंबईकरों को राहत देते हुए बीएमसी ने बजट में 500 स्क्वायर फीट तक के घरों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने की बात दोहराई है. इसके साथ कोविड संकट के दौरान मदद के लिए आगे आये होटल मालिकों प्रोपर्टी टैक्स में छूट दी गई है तो विज्ञापन होर्डिंग वालों को भी राहत दी गई है. हरसाल 10 फीसदी बढ़ने वाले शुल्क को सिर्फ 5 फीसदी बढ़ाया गया है.