न्यूज प्वाइंट : क्या माल्या से अपना पूरा बकाया वसूल पाएंगे बैंक?

  • 39:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2016
सरकारी बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा के देनदार विजय माल्या एक साथ कई मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। एक तरफ बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए कोर्ट में माल्या की व्यक्तिगत उपस्थिति के साथ माल्या परिवार की संपति के खुलासे की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राज्यसभा की आचरण समिति ने आमराय से उनकी सदस्यता खत्म करने का मन बनाते हुए उन्हें एक हफ्ते का नोटिस दिया है। लेकिन इस बीच यह सवाल भी उबर रहे हैं कि क्या विजय माल्या भारत वापस आएंगे और बैंक उनसे अपना पूरा बकाया वसूल पाएंगे? न्यूज़ प्वाइंट में देखें खास चर्चा...

संबंधित वीडियो