जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स... आज आपके स्मार्ट फोन के एलर्ट्स, ट्विटर के अपडेट और फेसबुक तक के कई पोस्ट इसी शब्द से लदे रहे होंगे। अकसर टैक्स और उससे जुड़े शब्द सुनते ही आम आदमी ट्यून आउट कर जाता है। यह मान कर कि उसे कुछ समझ नहीं आने वाला, लेकिन हम आपके लिए इसे थोड़ा आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।