न्यूज प्वाइंट : संसद में दूसरे दिन भी हंगामा, इस्तीफ़ा दो बनाम चर्चा करो

  • 34:51
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2015
संसद का मॉनसून सेशन चल रहा है, या कहें कि चलने की कोशिश कर रहा है। जहां विपक्ष लगातार ज़बरदस्त विरोध कर रहा है और कार्रवाई के नाम पर संसद में कुछ नहीं हुआ है। आज कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में गज़ब का तालमेल दिखा। दोनों एक-दूसरे की भूमिका दुहराते नज़र आए। दोनों पार्टियां एक-दूसरे के डॉयलोग बोलते नज़र आईं। बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस इस्तीफ़े के मुद्दे पर क्यों अड़ी हुई है, संसद को चलने क्यों नहीं दे रही। सोनिया गांधी कह रही हैं कि आप इतने सालों से क्या करते आ रहे थे?

संबंधित वीडियो