बीजेपी के राजनीतिक पटल में एक तरह से हासिये पर धकेले जा चुके लालकृष्ण आडवाणी ने एक समय रुठने-मनाने का खेल भी खूब खेला और एक वक्त तो नौबत यहां तक आ गई की उन्होंने पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा तक दे दिया था, लेकिन कुछ ही घंटों में मानकर उन्होंने यह इस्तीफा वापस भी ले लिया। तो क्या आडवाणी का वह इस्तीफा लेना उनकी गलती थी? न्यूज प्वाइंट में इस मुद्दे पर एक खास चर्चा....