न्यूज@8 : बगावत के बाद एक्शन में आए शरद पवार तो अजित पवार ने बनाई नई टीम

  • 10:52
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2023
एनसीपी से अजित पवार के अलग होने के बाद अगले ही दिन शरद पवार सतारा के कराड पहुंचे और अपने राजनीतिक गुरू यशवंत राव चव्हाण की समाधि पर फूल चढाया. शरद पवार के साथ कराड से कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान भी साथ थे. उन्होंने प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया.

संबंधित वीडियो