'आप' के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न्यूयार्क टाइम्स में दिल्ली की शिक्षा पर खबर छपी थी तो बीजेपी कह रही थी कि यह पेड न्यूज है. अब न्यूयार्क टाइम्स से बीजेपी को जवाब आया है कि हमारे यहां पेड न्यूज नहीं छपती. हमारे अपने रिपोर्टर की ग्राउंड रिपोर्ट है यह.