New Year 2025: बात भारत की अर्थव्यवस्था की जो इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2025 में जापान को पीछे छोड़ कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रही है... दुनिया के कई अर्थशास्त्रियों के मुताबिक जापान की अर्थव्यवस्था ठहराव के दौर से गुज़र रही है... उसकी मुद्रा येन लगातार कमज़ोर बनी हुई है... जबकि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के बड़े देशों में सबसे तेज़ी से बढ़ रही है... ऐसे में पूरी संभावना है कि 2025 के अंत तक भारत जीडीपी के मामले में जापान को पीछे छोड़ देगा... वैसे भी अगर परचेज़िंग पावर पैरिटी के लिहाज़ से देखें तो भारत पहले ही जापान और जर्मनी से आगे है और चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है... हालांकि पर कैपिटा जीडीपी के मामले में भारत में अभी काफ़ी सुधार की ज़रूरत है और वो दुनिया में 194 अर्थव्यवस्थाओं में 149वें नंबर पर है..