इस साल सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाने जा रही सरकार ने अब 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का एक और वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बंकर तबाह होता दिख रहा है. 29 तारीख से तीन दिन का पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. ये वीडियो 28 सितंबर 2016 की रात भारतीय सेना के जांबाज जवानों की उस कार्रवाई का एक और सबूत है जिसे बाद में सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से जाना गया. तब इन जवानों ने एलओसी के पार जाकर उनके कई लांचिंग पैड तबाह कर दिए थे. बहुत सतर्कता के साथ अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन के दो साल पूरे होने जा रहे हैं. दो दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि ये ऑपरेशन आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाने के लिए था.